Difference between Credit Score and Cibil Score – जाने आसान शब्दों में

Difference between Credit Score and Cibil Score: जब भी हम क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते है या फिर किसी भी बैंक में लोन लेने जाते है तो सबसे अक्सर हमारे सामने सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर का नाम आ जाता है. जिसके चलते हमारे दिमाग में ये सवाल आता है की credit score and cibil score are same?

लेकिन हम आपको बता दे, Cibil Score और Credit Score Same नही है. दोनों ही अलग अलग है. इसलिए आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में डिटेल के साथ जानेगे की आख़िरकार सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर में क्या अंतर है और दोनों में क्या फरक है. तो इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहे.

Difference Between Credit Score and CIBIL Score
Difference Between Credit Score and CIBIL Score

Difference between Credit Score and Cibil Score ?

अगर आप क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर के कांसेप्ट को समझने आये है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े, वरना आप पहले से और भी ज्यादा कंफ्यूज हो सकते है. क्युकी ये दोनों ही एक सिक्के के 2 पहलु है जिसको आपको जानना जरुरी है और इसलिए निचे दिए गये हर एक पॉइंट को पढ़े. जोकि आपके दिल के उठ रहे हर एक सवाल फिर से शांत कर देगा.

What is Credit Score in Hindi ?

क्रेडिट स्कोर 3 अंको का एक नंबर होता है जोकि आपके लोन को चुकाने की क्षमता को दर्शाता है और इससे ही बैंक को यह पता लग पाता है की आपको वो लोन देकर आपसे पैसे वापस लेने की क्या सम्भावना है. जोकि ये सब आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर होता है.

यह किसी भी क्रेडिट ब्यूरो (Cibil, Experian, Equifax व् CRIF) आदि द्वारा तैयार किया जा सकता है और यही आपके क्रेडिट हेल्थ का इंडिकेटर होता है.

सिबिल स्कोर क्या है ?

Cibil Score भी क्रेडिट स्कोर का ही एक प्रकार है, जोकि TransUnion CIBIL ब्यूरो द्वारा तैयार किया जाता है. यह भी 3 अंको का नंबर होता है जो 300 से 900 के बिच में होता है और ज्यादातर बैंक्स इसी को ही प्राथमिकता (Priority) देते है.

Note: अक्सर हम जब भी किसी अपने खास बन्दे से बात करते है तो ऐसे में हमे यही सुनने को मिलता है की सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर एक ही होते है. जबकि ऐसा नही है. ये दोनों अलग अलग कंपनी द्वारा निर्धारित किये जाते है.

Credit Score and Cibil Score are Same ?

बिलकुल नही, हर एक क्रेडिट स्कोर सिबिल स्कोर नही हो सकता है लेकिन हर एक सिबिल स्कोर एक क्रेडिट स्कोर होता है. जोकि अलग अलग कंपनियों द्वारा दिया जाता है.

Example:-

मान लीजिये Credit Score एक बड़ा कांसेप्ट है – जैसे फल. जिसमे कई सारे फल आ सकते है और सिबिल स्कोर उन फलों में आम है.

और यहाँ क्रेडिट स्कोर के अन्दर बहुत सारी कंपनियां आती है. लेकिन सिबिल स्कोर में सिर्फ एक ही कंपनी आती है और उस कंपनी का नाम TransUnion CIBIL है. जिसको ज्यादातर बैंक्स Importance देती है और उसी के आधार पर आपका लोन aprove करती है.

यह भी पढ़े: How to Buy Laptop on EMI without Credit Card

यह भी पढ़े: Free me Cibil Score Kaise Check Kare ?

Why experian and cibil score are different ?

जब भी सिबिल स्कोर की बात करते है तो ऐसे में अक्सर हमारे जेहन में एक सवाल जरुर आता है की Why experian and cibil score are different?, अगर आपको भी यही जानना है की ऐसा क्यों है और दोनों में फरक कैसे पडता है तो निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़े. जहाँ पर हमने कुछ पॉइंट्स बताये है की दोनों में इतना फरक क्यों आ जाता है.

  • सिबिल स्कोर सिर्फ TransUnion CIBIL के डाटा और उसके फार्मूला के ऊपर आधारित है.
  • एक्सपीरियन ब्यूरो खुद के द्वारा बनाया हुआ डाटा और अपने फार्मूला यूज़ करता है.
  • दोनों ब्यूरो अगर अलग डाटा सोर्स का इस्तेमाल करते है इसलिए दोनों के बिच में फरक देखने को मिलता है.

Note: ज्यादातर मामलो में India के Banks CIBIL Score को ही prffer करते है. जोकि TransUnion CIBIL द्वारा निर्धारित किया जाता है.

Quick Comparison Table for Difference Between Credit Score and CIBIL Score?

ContextCredit ScoreCibil Score
Meaningयह स्कोर किसी भी ब्यूरो द्वारा दिया जा सकता है. सिर्फ Only TransUnion CIBIL एजेंसी द्वारा ही दिया जाता है.
Popularityअलग अलग ब्यूरो पर आधारितभारत में सबसे पॉपुलर
NatureGeneric TermSpecific Term
Issuing AuthorityCIBIL, Experian, Equifax, CRIFOnly TransUnion CIBIL
Range300 – 900300 – 900

FAQ in Hindi – Related Credit Score and Cibil Score Diffrence

Credit Score and CIBIL Score are same?

नही, क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर एकदम अलग है. जोकि अलग अलग कंपनी द्वारा दिए जाते है.

Why Experian and CIBIL Score are different?

क्युकी दोनों कंपनियां अलग अलग डाटा सोर्स इस्तेमाल करती है. इसलिए दोनों में फर्क होता है.

Difference between Credit Score and CIBIL Score?

Credit Score एक generic टर्म है, जबकि CIBIL Score TransUnion CIBIL का स्पेसिफिक स्कोर है.

क्या 750 एक अच्छा क्रेडिट स्कोर है?

जी हाँ, यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो ये एक अच्छा स्कोर है.

बिना सिबिल स्कोर 750 से 800 तक कैसे बढ़ाएं?

आपको अपने सभी लोन को टाइम पे पेमेंट करके उसको क्लोज करना होगा और अगर कोई भी प्रोडक्ट EMI पर लेते है तो उसकी कोई भी किश्त बाउंस भी नही होनी चाहिये. ऐसा करके आप अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते हो.

निष्कर्ष: हमे उम्मीद है की आपको क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर के बिना का diffrence समझ में आ चूका होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई और भी सवाल है तो आप उसको भी पूछ सकते है. हम आपके उन सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगे.

Leave a Comment