Bina Otp KE Aadhar Card Download: क्या आप भी घर बैठे बिना OTP के आधार कार्ड download करना चाहते हो, लेकिन आपके आधार कार्ड से आपका नंबर लिंक नही है या फिर आपके लिंक नंबर के ऊपर OTP नही आ रहा है तो कोई बात नही. ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बिना हेर – फेर के सीधे बतायेगे की 2025 में बिना OTP के आधार कार्ड कैसे download करे. फिर चाहे आपके पास आपका नंबर हो या ना हो. या फिर आपका फ़ोन नंबर ही क्यों न गायब हो गया हो तो भी आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके को फॉलो करके अपने आधार कार्ड को download कर सकोगे, वोभी एकदम safe रह कर.

आधार कार्ड क्या है और क्यों ज़रूरी है?
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर है. यह किसी भी भारतीय नागरिक की पहचान के लिए बहुत ज़रूरी दस्तावेज़ है.
इसकी जरूरत होती है:-
- बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए.
- सरकारी सब्सिडी लेने में
- पासपोर्ट बनवाने के लिए.
- सिम कार्ड लेने में.
- स्कूल व् कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है.
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है?
अगर आप भी bina otp aadhaar download करना चाहते हो, तो आप निचे दिए गये सरे पॉइंट्स को ध्यान से जरुर पढ़े. क्युकी यहाँ पर हमने आपको वो तरीके बताये है जोकि सच में काम करते है.
Official Website UIDAI :-
- आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और फिर Download Aadhar पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने 4 आप्शन आ जायेगे, जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड download कर सकते हो. पहला Aadhar Number, दूसरा Enrolment ID, तीसरा Virtual ID और चौथा SID का इस्तेमाल से.
- लेकिन हम Aadhar Number का यूज़ करके तो इसलिए आधार नंबर को ही सेलेक्ट करेगे.
- उसके बाद अपना आधार नंबर ऐड करेगे और फिर Captcha Code ऐड करके Sent OTP पर क्लिक करेगे.
- इसके बाद आपको अपना OTP Add कर देना है और Submit & Download पर क्लिक करके आपना आधार कार्ड download कर लेना है.
पर दिक्कत तब आती है जब:-
- जब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है.
- किसी कारण OTP नहीं आ रहा हो.
- या फिर आपका मोबाइल खो गया या बंद हो गया है.
क्या बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करना संभव है?
हाँ, ये बिल्कुल मुमकिन है, अगर आपके पास OTP नहीं है या मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, फिर भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं. भारत सरकार और UIDAI की कुछ आसान और भरोसेमंद सेवाएं हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे बिना OTP के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वो Safe रहकर.
यह भी पढ़े: Kisi Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe Apne Phone Me ?
यह भी पढ़े: Bihari Ladki ka Number – Gaon ki Ladki ka Number
बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके -2025 अपडेटेड
1. DigiLocker से आधार कार्ड डाउनलोड करें
अगर आपके Mobile Number पर OTP नहीं आ रहा या मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो ये DigiLocker आपके लिए सबसे बेस्ट है और यह एक भरोसेमंद सरकारी ऐप है, जिसे भारत सरकार द्वारा ही बनवाया गया है. इसमें आप अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड को बिना OTP के भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, बस एक शर्त है, आपने पहले कभी अपने आधार को इस ऐप के साथ लिंक किया होना चाहिए. तभी ये काम करेगा.
- सबसे पहले आपको DigiLocker App को ओपन कर लेना है, यदि यह app नही है तो आप निचे दिए गये बटन से इस app को download कर सकते हो.
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर से इस app में लॉगिन कर लेना है. (अगर पहले से अकाउंट बना है)
- फिर Dashboard में जाएं और Issued Documents पर क्लिक करें.
- उसके बाद UIDAI Aadhaar Search करें.
- फिर आपको Aadhaar दिखेगा, तो आपको सीधे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है.
- अब PDF फाइल सेव करें, जोकि Password Protected होगी. (Password: आपकी DOB यानी YYYYMMDD)
Note: आप अपना आधार कार्ड बिना OTP के तभी download कर सकते हो, जब आपने अपने आधार कार्ड को DigiLocker के साथ पहले ही लिंक किया हुआ हो.
यह भी पढ़े: मोबाइल से राशन कार्ड कैसे देखे – Full Process 2025
यह भी पढ़े: घर बैठे जानो ई-श्रम कार्ड पेमेंट का स्टेटस
2. बिना OTP के mAadhaar ऐप से प्रोफाइल बनाकर डाउनलोड करना:
- आपको अपने फ़ोन में mAadhaar App को download करके ओपन कर लेना है और अपना अकाउंट बना लेना है.
- जिसके लिए आपको Add Aadhaar Profile पर क्लिक करना है.
- उसके बाद Enrolment ID या Aadhaar Number ऐड करके अपना अकाउंट Set-up कर लेना है. इस अकाउंट सेटअप के लिए आपको OTP की जरुरत पड़ेगी.
- बस आपको एक बार अपने नंबर के साथ इस अकाउंट को वेरीफाई करना है और उसके बाद फिर कभी भी बिना OTP के आधार कार्ड download कर सकोगे.
3. आधार सेवा केंद्र/CSC से प्रिंट कॉपी लेना (बिना OTP के)
अगर उपर वाले कोई भी तरीके काम नही कर रहे है, तो आप सीधे आधार सेवा केंद्र जा सकते है. जहाँ पर आपको आसानी से बिना Time West किये सीधे आधार कार्ड निकाल कर दे सकते है और प्रोसेस जानने के लिए निचे पॉइंट्स को पढ़े.
- आप अपने नजदीकी Aadhaar Seva Kendra या CSC सेंटर पर जाएं.
- वहां आपको अपनी बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन देनी होगी.
- UIDAI सिस्टम से आपका आधार कार्ड निकाला जाएगा.
- जिसके बदले में आपसे ₹50 फीस देनी होगी और आपको Aadhaar की प्रिंटेड कॉपी मिल जाएगी.
- यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार के कोई भी OTP की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह वेरीफिकेशन बायोमेट्रिक से किया जाता है.
आधार कार्ड डाउनलोड करते समय जरूरी सावधानियां?
अगर आप खुद से ही आधार कार्ड download करने वाले हो तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरुरी है जोकि आप निचे पॉइंट्स में पढ़ सकते हो.
- आधार कार्ड सिर्फ UIDAI, mAadhaar, DigiLocker जैसी सरकारी सेवाओं से ही डाउनलोड करें
- किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप पर Aadhaar नंबर न डालें
- अपने डाउनलोड किए गए आधार की PDF को किसी के साथ शेयर करने से बचें
- डाउनलोड की गई PDF फाइल पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होती है, जोकि आप किसी के साथ भी न share करे.
FAQ in Hindi:- bina otp ke aadhar card download
सिर्फ आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आपको UIDAI की वेबसाइट में आकर आपको VID Number ऐड करके Captcha Code ऐड करना है और OTP Verify करके अपना आधार कार्ड download कर लेना है.
क्या मैं बिना ओटीपी के आधार डाउनलोड कर सकता हूँ?
जब तक आप अपने आधार कार्ड वाले नंबर को वेरीफाई नही करते, तब तक आप अपने आधार कार्ड को किसी भी कीमत पे download नही कर सकते.
OTP के बिना आधार अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें?
आपको 1947 पे कॉल करके अपने आधार नंबर को वेरीफाई करवाना होगा, उसके बाद आप उनसे बिना OTP के अपने आधार कार्ड का अपडेट जान सकोगे.
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कौन सी वेबसाइट है?
UIDAI Aadhaar Card की ऑफिसियल वेबसाइट है. जहा से आप अपने आधार कार्ड से जुडी सारी जानकारी/अपडेट ले सकोगे.
Conclusion:
जैसे की हमने इस पोस्ट जाना की बिना OTP के आधार कार्ड कैसे download कर सकते है. इसके बारे में जाना है. यदि आपके किसी भी दोस्त को भी यही समस्या हो रही है और उसके पास उसका आधार कार्ड के साथ नंबर लिंक नही है तो ये पोस्ट उसके साथ जरुर share करे ताकि उसकी समस्या भी सोल्व हो सके.
अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या या कोई सवाल – जवाब है तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगे.