Instant Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare | मोबाइल से राशन कार्ड कैसे देखे – Full Process 2025 | Technical Box

Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare :- क्या आप भी मोबाइल से राशन कार्ड कैसे देखे Full Process के बारे में जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. जिससे की आप अपने राशन कार्ड में आवेदक का नाम और कितने सदस्य ऐड है वो सभी जानकारी खुद से ही घर बैठे हासिल कर सकते हो.

जैसा की आप सभी को पता ही है की डिजिटल इंडिया होने के बाद भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं आसानी से आम नागरिक तक पहुचं पा रही है. जिसके चलते पहले से काफी हद तक नागरिकों को रहत मिली है. जिसके चलते अब अगर हमे कुछ भी जानना हो या फिर कोई भी सरकारी योजना का अपडेट जानना चाहते हो तो आसानी से अपने फ़ोन से ही चेक कर सकते है. ऐसे में वो चाहे खुद का ही आधार कार्ड डाउनलोड करना ही क्यों ना हो या फिर PM Kisaan Yojana Registration करना हो. सब के सब काम आसानी से अपने मोबाइल से ही कर पा रहे है.

लेकिन आज हम जानेगें की हम अपने मोबाइल से Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare & Apna Ration Card Kaise Check Kare, तो इसके लिए आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे. जिससे की आपको अच्छे से समझ आ सके की आधार कार्ड से राशन कार्ड देखने का सही तरीका क्या होता है.

Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare
Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare

Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare ?

आधार कार्ड से राशन कार्ड देखना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की Apna Ration Card Kaise Check Kare तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ कर ध्यानपूर्वक स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो और आराम से अपने राशन कार्ड को चेक कर सकते हो.

  • आपको अपने मोबाइल में Mera Ration 2.0 App को इनस्टॉल करके ओपन कर लेना है, यदि यह app आपके पास नही है तो आप इसको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते हो.
  • App को ओपन करके सबसे पहले आपको अपनी भाषा “हिंदी या इंग्लिश” अपनी जरुरत के मुताबिक सलेक्ट कर लेना है.
  • अब आपके सामने होम इंटरफ़ेस आ जायेगा, जहाँ पर आपको “आधार सीडिंग” पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको 2 आप्शन देखने को मिलेगें, जिसकी मदद से आप अपना “राशन कार्ड” देख सकते हो. पहला आधार कार्ड और दूसरा राशन कार्ड.
  • हम “आधार कार्ड” को सेलेक्ट करेगे और अपने आधार कार्ड का नंबर ऐड करके Submit Button पर क्लिक कर देना है.

Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare

इसके बाद आपका नंबर वेरीफाई किया जायेगा और उसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाएगी. जहाँ पर आपके सभी सदस्यों का नाम भी दिखाई देगा. इसके साथ ही साथ आपको राशन सीडिंग स्टेटस भी दिखाई देगा. जिसका मतलब यह है की आपका या आपके मेम्बर का आधार कार्ड लिंक है या नही. यदि आधार कार्ड लिंक है तो आपको “Yes” लिखा हुआ मिल जायेगा अन्यथा “No” दिखेगा.

यह भी पढ़े: – E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare | घर बैठे जानो ई-श्रम कार्ड पेमेंट का स्टेटस | Technical Box

यह भी पढ़े:- क्या है? PM Kisan Samman Nidhi Yojana | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Registration Kaise Kare 2025

ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे चेक करे – बिना ऐप के?

यदि आप Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare इसके बारे में जानना चाहते हो वोभी बिना app के तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़े.

  • यदि आपको कोई भी एप्लीकेशन download नही करना है, लेकिन आपको जानना है, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने बिना ऐप download किये राशन कार्ड चेक करने का तरीका बताया है. जोकि आपको 100% पसंद आएगा.
  • आपको गूगल में आकर nfsa.gov.in लिख कर सर्च करना है.
  • इसके बाद Citizen Corner पर क्लिक करके “Know Your Ration Card Status” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको “Search Type” Section में ऐसे ही रहने देना है और उसके सामने Search Expression वाले Section में Ration Card Number ऐड करना है.
  • और फिर Captcha Code Add करके Get RC Details पर क्लिक करना है.
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स आ जाएगी.

यह भी पढ़े: घर बैठे Bina Otp KE Aadhar Card Download Kaise Kare 2025

यह भी पढ़े: Kisi Dusre Ka Whatsapp Kaise Dekhe Apne Phone Me ?

Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare

FAQ:- Aadhar Card Se Ration Card Kaise Check Kare

राशन कार्ड चेक करने का ऐप कौन सा है?

राशन कार्ड को चेक करने के लिए “Mera Ration 2.0” है. जहाँ पर आप अपने राशन कार्ड से जुड़े सभी अपडेट पा सकते हो.

आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें?

आपको app में आकर आधार सीडिंग पर क्लिक करना है और आधार कार्ड सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर डाल कर सबमिट करना है फिर आपके सामने आपके राशन कार्ड से जुड़ी पूरी डिटेल आ जाएगी.

1 आदमी पर कितना राशन मिलता है?

एक आदमी पर 5 किलो राशन दिया जाता है.

1 यूनिट में कितना राशन मिलता है?

एक यूनिट में 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं दिए जाते है.

निष्कर्ष: मोबाइल से राशन कार्ड कैसे देखे – Full Process 2025

हमे उम्मीद है की आपको आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे देखते है व् मेम्बर लिस्ट कैसे देखते है उसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. जिसका इस्तेमाल करके आप खुद ही घर बैठे अपना राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप ये पोस्ट अपने उस दोस्त के साथ share करना ना भूले, जोकि छोटे मोटे कामों के लिए इधर उधर भटकता रहता है. जिससे की उसकी भी मदद हो सके और अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या कुछ पूछना हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो.

Leave a Comment