Free me Cibil Score Kaise Check Kare: क्या आपने कभी सोचा है की जब भी आप किसी भी बैंक में लोन लेने जाते हो तो बैंक आपका सबसे पहले क्या देखता है – सिबिल स्कोर. जी हां आपका सबसे पहले सिबिल स्कोर ही देखा जाता है. लेकिन अगर आप भी अपने सिबिल स्कोर को देखना चाहते हो. जिससे की आपको पहले से ही पता हो की आपका सिबिल स्कोर क्या है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.
जहाँ पर हम आपको सिर्फ क्रेडिट स्कोर कैसे देखते है उसके बारे में ही नही बताएगें बल्कि अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो उसको कैसे बढ़ा सकते हो उसके बारे में भी बात करेगे. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Cibil Score Kya Hota Hai in Hindi ?
CIBIL Score (Credit Information Bureau India Limited) एक तीन अंक का Number होता हैं, जो व्यक्ति की Banking और Loan से जुड़े सभी Record को Track करता हैं. यह Score दिखाता हैं कि आप Financial रूप से भरोसेमंद है या नहीं.
CIBIL Score 300 से 900 Number के बीच होता हैं, जो आपके पुराने Loans के समय पर Payment करने की आदत को दिखाता हैं. अगर आपका CIBIL Score 750 से ज्यादा हैं तो आप बैंक की नजर में Financially Strong और भरोसेमंद माने जाते हैं.
CIBIL Score Check karne ke liye jaruri Documents?
अगर आप घर बैठे Online अपना CIBIL Score check करना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी Documents होने जरूरी हैं. जिसके बिना आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री / स्कोर को नही देख सकते हो.
- Pan Card – Pan Card CIBIL Score check करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं, क्योंकि PAN Card आपके CIBIL Score से Link होता हैं.
- Mobile Number – Mobile Number OTP Verification के लिए बहुत जरूरी हैं.
- Date of Birth – DOB आपकी पहचान Verify करने के लिए मांगा जाता हैं.
- Email ID – CIBIL Report, Updates and Notification प्राप्त करने के लिए.
Free me Cibil Score Kaise Check Kare ? (फ्री में Cibil Score कैसे चेक करे)
यहाँ हम आपको CIBIL Score check करने के लिए दो तरीके बताने वाले है. जिसमे से आप अपने हिसाब से कोई भी तरीका अजमा सकते हो और ये दोनों तरीके एकदम Safe और Free है.
1# – Website के माध्यम से
अगर आप CIBIL इन्ही की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक करना चाहते हो, तो निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो करे. जहाँ पर हमने आपको पॉइंट वाइज बताया है की कैसे इन्ही की Official Website से आप अपने CIBIL Score को देख सकते हैं.
- सबसे पहले आपको CIBIL Score की Official Website आ जाना है.
- अब आपको Homepage पर आपको Get your Free CIBIL Score & Report Show होगा. आपको उसी के ऊपर क्लिक करना हैं.
- फिर आपको अपना Mail, Name, Pan Card Number, Date of Birth, Email ID, और Mobile number आदि ऐड कर लेना है
- उसके बाद आपके Mobile number पर आपको OTP मिलेगा, जिसे आपको OTP Section में Verify करने के लिए डालना हैं.
- अब आपकी Screen पर आपको आपका CIBIL Score Show हो जाएगा. जिसमे प्रॉपर डिटेल्स में बताया गया होगा की आपका क्रेडिट स्कोर क्या है और आपके टोटल कितने लोन है और उसमे से कितने लोन क्लोज हो चुके है और कितने अभी भी चल रहे है.
यह भी पढ़े: Bina Otp KE Aadhar Card Download Kaise Kare 2025
यह भी पढ़े: मोबाइल से राशन कार्ड कैसे देखे – Full Process 2025
2# – App का इस्तेमाल करके
अगर आप चाहे तो सीधे आप इनमे से किसी भी Apps का भी इस्तेमाल करके अपने Credit Score को देख सकते हो. जोकि एकदम फ्री है.
- Paytm
- Paisabazaar
- Bajaj Finance
- Policybazaar
- Kredit Bee
Note: इन Apps पर CIBIL Score चेक करने का तरीका भी बिल्कुल Same ही होता हैं. आप अपनी Pan Card details, Mobile Number और OTP Verify करके अपना Cibil score चेक कर सकते हैं.
Kharab Cibil Score kaise Improve kare ?
अगर आपका CIBIL Score 750 से कम हैं या खराब हैं और अब आपको Loan लेने में Problem हो रही हैं, तो इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. बल्कि आप अपना CIBIL Score सही करने के लिए कुछ Financial Discipline को अपना सकते हैं. जोकि हमने निचे पॉइंट्स में बताये है और ये पॉइंट्स ही आपके सिबिल स्कोर को improve करने में आपकी करेगा. इसलिए इन पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े.
1 – EMI और Credit Card Bill समय पर दें.
अपना CIBIL Score सही करने का सबसे Best तारीख हैं, अपने EMI और क्रेडिट कार्ड का सही समय पर Payment करना. अपनी कोई भी पिछली EMI और क्रेडिट कार्ड Bill को Overdue न रहने दें, यह आपके CIBIL Score को improve करने में मदद करती हैं.
2 – Credit card limit पर कण्ट्रोल
आपको अपने Credit cards use करने की Capacity को Control में रखना हैं. यानि की आपको आपने क्रेडिट लिमिट के अनुसार सिर्फ 60% ही लिमिट इस्तेमाल करनी है. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट को यूज़ कर लेते हो तो उसका भी इम्पेक्ट आपके क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर पड़ता है. इसलिए पूरी लिमिट यूज़ करने से बचे.
3 – Loan के लिए बार बार Apply न करें
अगर आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है और उसके बावजूद भी अलग अलग प्लेटफार्म पे आप बार – बार Loan या Credit card के लिए Apply करते हैं, तो इससे भी आपके CIBIL Score पर बुरा Effect पढ़ता हैं.
4 – CIBIL Score हर 6 महीने में देखे
यदि आपने Past में कोई Loan लिया था, और आप लोन पूरा Repaid कर चुके हैं, और उसके बाद भी CIBIL Score वो लोन आपको एक्टिव दिख रहा है तो ऐसे में इसकी Information अपने बैंक को दें. क्युकी कई बार बैंक्स अपने Delay Payment के चक्कर में भी लोन्स को क्लोज नही करती. जब तक आप उनसे क्लियर बात नही करते हो और यही CIBIL Score को खराब कर देता हैं.
CIBIL Score kharab hone se kya hoga?
अगर आपका भी CIBIL Score ख़राब हो गया और आपको नही पता की ऐसा होने से आपको कौन कौन सी प्रोब्लम का सामना करना पड़ सकता है तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ सकते है. जहाँ पर हमने डिटेल में बताया है.
- जब भी आप किसी बैंक से Loan लेते हैं तो बैंक वाले सबसे पहले आपका CIBIL Score देखते हैं. अगर आपका CIBIL Score 750 या उससे भी कम हैं, तो आपका लोन Reject कर दिया जाता हैं.
- CIBIL Score कम होने पर आपको Credit Card मिलना मुश्किल हो जाता है या फिर मिलता ही नही है. जिसके चलते ऐसे में कई बार बैंक आपको Secured Credit Card offer करते हैं, जिसमें आपको पहले पैसे देने पड़ते हैं.
- काफी सारे ऐसे भी Platform हैं, जो खराब CIBIL Score होने के बाद भी आपको लोन दे देते है. लेकिन ये High Interest Rate पे आपको लोन देते है और लोन न चुकाने पर आपके ऊपर दबाव भी डाला जाता है. जिसमे अक्सर गली गलोच भी करने लगते है अगर आप टाइम पे पैसे न दो तो.
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो गया है तो आपको EMI के ऊपर भी चीज़े खरीदना मुश्किल हो जाता है. क्युकी जब भी आप कही भी EMI के ऊपर Product लेने जाते हो तो वो आपके क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री को देखते हुए रिजेक्ट कर दिया जाता है. या फिर High Interest Rate के ऊपर आपको EMI पर वो प्रोडक्ट ऑफर किया जाता है जोभी आप खरीदना चाहते हो.
- अगर आपका CIBIL Score खराब हैं तो ऐसे में आपको आपकी जरूरत के हिसाब से कम का Loan मिलता हैं या तो Loan के बदले में वह आपसे कोई कीमती चीज गिरवी रखने को कहते है. जिसके बदले में वो आपको पैसा दे सके.
FAQ by Cibil Score Related
सिबिल स्कोर 750 होने पर क्या करें?
अगर आपका 750 या उससे कम सिबिल स्कोर है तो ऐसे में आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाता है.
तुरंत सिबिल स्कोर कैसे सुधारें?
तुरंत सिबिल स्कोर नही सुधारा जा सकता है बल्कि इसमें कम से कम 1 से 3 साल का समय लग जाता है अगर आप अपने लोन की पेमेंट टाइम से कर रहे हो.
सिबिल कितने साल तक रिकॉर्ड रखता है?
सिबिल स्कोर के लिए 7 साल तक का रिकॉर्ड रखा जाता है
क्या सिबिल 7 साल के बाद रीसेट हो जाता है?
जी हाँ. बिलकुल 7 साल बाद आपका सिबिल स्कोर रिसेट हो जाता है.
निष्कर्ष – फ्री में Cibil Score कैसे चेक करे?
जैसा की हमने अभी जाना की क्रेडिट स्कोर क्या होता है और सिबिल स्कोर कैसे चेक किया जाता है और अपना सिबिल स्कोर ख़राब होने से कैसे बचा सकते है. अगर आपके किसी दोस्त का भी सिबिल स्कोर ख़राब है तो ये पोस्ट उस तक जरुर शेयर करे ताकि वो भी आगे से इन बातो का ध्यान रखे.
अगर आपको और भी किसी भी टॉपिक के ऊपर कोई जानकारी चाहिए हो या कोई सवाल – जवाब हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है.